मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कम्पनी लेनोवो अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाती है. वही हाल में लेनोवो ने योगा ए12 नाम से एक टैबलेट लांच किया है, जो टैबलेट और लैपटॉप दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. योगा बुक के मुकाबले योगा ए12 की कीमत कम बताई जा रही है जिसमे इसकी कीमत 299 अमरीकी डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) बताई गयी है. विश्व के प्रमुख बाजार में इसकी बिक्री 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी. भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नही है. इस 2-इन-1 डिवाइस (लैपटॉप + टैबलेट) में सॉलिड-स्टेट की-बोर्ड दिया गया है. इसमें 12.2 इंच की hd डिस्प्ले 1, 280 & 800 पिक्सल रैजोल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इंटेल एटम एक्स5 प्रोसैसर, 2 जी.बी. रैम, एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑप्रेटिंग सिस्टम दिया गया है. पावर के लिए इसमें 13 घंटों का बैकअप देने वाली दमदार बैटरी दी गयी है. योगा ए12 का वजन एक किलोग्राम से भी कम है. इसे बिक्री के लिए गनमैटल ग्रे और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा. सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता Snapdeal दे रही है सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम पर भारी छूट VoLTE फीचर के साथ भारत में लांच हुआ Cinemax 4G