Lenovo कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब टैबलेट और लैपटॉप भी लॉन्च कर दिए है. ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है. Lenovo ने Tab3 7, Tab3 8, and Tab3 10 Business टैबलेट लॉन्च किये है. Tab3 7 टैबलेट की कीमत 8,846 रुपए है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 7 इंच का डिस्प्ले, 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा, 1GB रैम, 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. Tab3 8 टैबलेट की कीमत 6789 रुपए है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 7 इंच का डिस्प्ले, 5MP का रियर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, 1GB रैम, 16GB मैमोरी दी गई है. ab3 10 Business टैबलेट की कीमत 13647 रुपए है. इस टैबलेट के फीचर इस तरह है इसमें 10 इंच का डिस्प्ले, 8MP का रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, 2GB रैम, 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. कम्पनी ने अपने तीन लैपटॉप भी लॉन्च किये है. Yoga 710, Yoga 510 और Miix 310 लैपटॉप लॉन्च किये गए है. कम्पनी ने Yoga 710 लैपटॉप के दो मॉडल लॉन्च किये है. इसके 11 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 34200 रुपए और 14 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 54700 रुपए है. Yoga 510 लैपटॉप को भी दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 14 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 41000 रुपए और 15 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 47000 रुपए है. Miix 310 लैपटॉप की कीमत 15700 रुपए है.