मशहूर लैपटॉप टेबलेट और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन लेनोवो वाइब बी को भारत में लांच कर दिया है. लेनोवो वाइब बी स्मार्टफोन की कीमत 5,799 रुपये बताई गयी है. लेनोवो के इस स्मार्टफोन के लांच होने के बारे में मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी है. जिसमे बताया गाय है कि लेनोवो के वाइब बी स्मार्टफोन को शुक्रवार से देशभर के रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा. लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 480 x 854 पिक्सेल्स वाली 4.5 इंच HD डिस्प्ले के साथ 1 GHz क्वॉड कोर 64-बिट मीडियाटेक MTK6735m प्रोसेसर व एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ ओएस दिया गया है. इसी के साथ इसमें 1GB रेम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है . फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 MP रियर व 2 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 2000 mAh की बेट्री दी गयी है . इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है. Lenovo ने भारत में लांच किया moto g5 plus स्मार्टफोन Xiaomi का दावा, हर 4 सेकंड में बिका Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4 GB रैम दी गयी है Gionee के इस स्मार्टफोन में कम कीमत में खरीद सकते हो LAVA का यह स्मार्टफोन