Lenovo ने भारत में लॉन्च किया 7 इंच का टैबलेट

नई दिल्ली. लेनोवो ने भारत में अपना नया बजट टैबलेट Tab7 लॉन्च कर दिया है.  कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ये एंड्रॉयड टैबलेट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है. साथ ही जो ग्राहक इस टैब को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे उन्हें 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही इसमें नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया गया है.

 

Lenovo Tab 7 में 6.98-इंच IPS (1280x720 पिक्सल) HD डिस्प्ले दिया गया है. इस टैब में 2GB रैम और Mali-T720 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Tab 7 एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें मल्टी यूजर और मल्टी स्पेस सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से आप अपना टैब सुरक्षित रूप से अपने परिवार और दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

जियोनी एम7 पावर 15 नवंबर को होगा लॉन्च

इस जुगाड़ से आप पढ़ सकते हैं Whats App के डिलीट किए हुए मैसेज

अब आपके पसीने से अनलॉक होगा स्मार्टफोन

 

Related News