LENOVO के इस फ़ोन का कैमरा होगा इतना खास, इस दिन देने जा रहा है दस्तक

जल्द ही  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo अपना पहला स्लाइडर कैमरे वाला स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी हद तक Oppo Find X की तरह ही हो सकता है. वहीं वीवो ने भी Vivo NEX को स्लाइडर कैमरे के साथ कुछ महीने पहले ही लॉ़न्च किया था. Lenovo के वाइस प्रेसिडेंट लियू जून ने Lenovo's Tech World 2018 इंवेंट में बताया कि लेनोवो जल्द ही स्लाइडर मैकेनिजम के साथ अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रही है. 

JIO का धाकड़ प्लान, दूर से ही आगबबूला हुई अन्य कंपनियां

आपको बता दें कि बस कैमरे के अलावा फ़ोन से जुडी कोई अन्य जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि Lenovo Z5 Pro में स्लाइडर कैमरे के साथ ही फुल डिस्प्ले फीचर दिया जा सकता है. इसके अलावा इसका बेजल भी काफी पतला होगा. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 फीसद तक हो सकता है। लेनोवो के इस स्मार्टफोन का एक वीडियो भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है. बता दें कि अभी इसकी कीमत का भी कोई खुलासा नहीं हो सका है. 

10 GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन तैयार, सभी को पछाड़ने वाली है OPPO

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दी जा सकती है.वहीं फोन स्नैपड्रैगन 710 SoC (सिस्टम ऑन चिप) प्रोसेसर के साथ आ सकता है. प्राप्त ख़बरों के मुताबिक,  6.4 इंच का ड्यूल कर्व्ड एज-टू-एज एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है. इसकी बॉयटर की क्षमता 3730 mAh की बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

Whatsapp बनने जा रहा है और भी ख़ास, यूजर्स बिताएंगे लंबा समय, मिलने जा रहा है यह फीचर

महज 60 रूपए में फ्रीज या वाशिंग मशीन जो चाहे ले आए घर

IDEA ने किया बड़ा धमाका, 149 रूपए में 33GB डाटा

Related News