लेनोवो कंपनी भरोसेमंद मानी जाने वाली कंपनियों में से एक है और इसने आईएसएम अब और भी इजाफा कर लिया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, lenovo स्मार्टफोन से अधिक अपने laptop के लिए खास पहचान रखती है. खास बात यह है कि इस समय लेनोवो ने एक अलग ही मुकाम पा लिया है और वह भारत की टैबलेट पीसी की दुनिया में सबसे बेस्ट कंपनी साबित हुई है. इस सम्बन्ध में जानकारी साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की "Tablet PC Market Report Review" रिपोर्ट के द्वारा मिली है. साइबर मीडिया रिसर्च के मुताबिक़, लेनोवो कंपनी का तीसरे क्वॉर्टर में मार्केट शेयर 22% रहा है और वहीं, तीसरे क्वॉर्टर में लेनोवो की टैबलेट पीसी मार्केट में 6% की ग्रोथ दर्ज की गई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो के प्रोडक्ट्स का भारत में कुल 83 लाख यूनिट्स शिपमेंट हुआ है. जबकि टैबलेट मार्केट में लेनोवो सभी कंपनियों को लीड कर रही है. इस मामले में दूसरी स्थान पर iBall ने जगह बनाई है. iBall का मार्केट शेयर 16% है. जानकारी के मुताबिक़, इस सूची में सैमसंग कंपनी को 15% मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान मिला है. ONEPLUS 6T के दीवानों के लिए अमेजन लाई 'Lucky Star' अॉफर SAMSUNG ने उतारा धाँसू TV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स सैमसंग का अगला धमाल Galaxy A8s, सामने आई बड़ी जानकारी 5 दिसंबर को धमाका, एक साथ Meizu M6T और Meizu M16th की भारत में दस्तक ग्राहक रहें सतर्क, BSNL शुरू करने जा रही है यह ख़ास सुविधा