जनवरी में Lenovo लॉन्च करेगी K4 Note

Lenovo कम्पनी अपना स्मार्टफोन K4 Note लॉन्च करने की तैयारी में है. कम्पनी ने इसके पहले K3 Note लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. Lenovo अपना स्मार्टफोन K4 Note जनवरी में लॉन्च कर सकती है. कम्पनी इस स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी कर रही है. इस स्मार्टफोन के टीजर में लिखा है “A New Age Dawns”. भारत में भी यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा.

K3 Note में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. K4 Note में मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको मेटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल K3 Note में नही किया गया था. इस स्मार्टफोन को CSE 2016 के इवेंट के समय पर लॉन्च किया जायेगा.

इस स्मार्टफोन को भारत में भी जल्दी लॉन्च किया जायेगा. Lenovo ने K3 Note को 9,999 रुपए में लॉन्च किया था. लॉन्च होने के बाद ही इसकी 5 लाख यूनिट्स बेचीं गई थी.

Related News