आज दस्तक देगा Lenovo S5 Pro, जानिए क्या होगा ख़ास ?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने इसी साल S5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. वहीं अब 18 अक्टूबर को इसका अपडेटेड वर्जन Lenovo S5 Pro लॉन्च किया जा रहा है. इसके टीजर पोस्टर से इस बात का खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन में दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं. बता दें कि लेनोवो एस5 में सिंगल फ्रंट कैमरा और रियर पर दो रियर कैमरे हैं. लेनोवो एस5 प्रो को साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशन की भी कुछ जानकारी भी मिली है.

Panasonic ने यूजर्स को दिया तोहफा, 'एलुगा' सीरीज में धमाकेदार स्मार्टफोन की दस्तक

फीचर्स की बात करे तो इसमे 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. बता दें कि जिसका रेजुलेशन 1080×2246 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसमे क्वाल्कॉम स्नैपड्रेगन 660 का चिपसेट दिया है. साथ ही इस फ़ोन में 1.8 गीगाहर्टज का डुअल कोर प्रोसेसर भी दिया गया है.

IDEA ने पेश किया शानदार प्लान, 300 रु से कम में मिल रही है ये सभी सुविधाएं

अब इसकी स्टोरेज की बात करे तो इसमे 3/4/6 GB की रैम तथा 32/64/128 GB की स्टोरेज आपको देखने को मिल सकती है. जिसे माइक्रोएसडी की सहायता से 128GB तक बढा सकते है. अब बात कैमरा सेटअप की तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. बता दें कि इसकी बैटरी की बात करे तो इसमे 3500 MAH की बैटरी आपको मिलेगी. 

यह भी पढ़ें...

भारत में धमाका करते हुए Asus ने पेश किए 2 स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रूपए

OPPO के सबसे चहेते फ़ोन के दाम में भारी कमी, अभी उठाए इसका फायदा

Vivo Carnival : इस धाँसू स्मार्टफोन पर अब तक का बम्पर ऑफर, 8 हजार रु की छूट

Related News