Flipkart पर Lenovo के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई कम

लेनोवो के स्मार्टफोन को पसन्द करने वाले लोगो के लिए खुश खबर है. जिसमे जानकारी मिली है कि लेनोवो के Vibe K5 Note की कीमतों में कटौती कर दी है. भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट द्वारा स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमे Vibe K5 Note स्मार्टफोन को कीमत 10,499 रुपए में बेचा जा रहा है. लेनोवो Vibe k5 Note स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपए है. इस स्मार्टफोन पर ईएमआई ऑफर दिए जाने के साथ 9,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Vibe K5 Note में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टाकोर MediaTek Helio P10 प्रोसेसर के साथ 2GB/3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. यह दो 4G सिम के साथ VoLTE को भी सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

इसमें 4GB रेम के साथ कई सारे एप्स चला सकते है. चीन में इस फोन के स्टैंडर्ड वैरिएंट में 2GB रैम है, लेकिन इसे भारत में 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. सके 4GB वैरिएंट में आपको 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा. इस स्मार्टफोन का वजन 165 ग्राम है. इसमें 3500mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. 

Zte blade सीरीज का नया अवतार V7+ स्मार्टफोन लांच हुआ, फीचर जानिए

samsung S8 व samsung S8+ के नये रंग में रंग जाओगे अब तुम और हम

एचटीसी के new Ocean Life स्मार्टफोन वेरिएंट के फीचर सामने आये

ZTE Nubia ने लांच किया 12 घंटे वेब ब्राउज़िंग के लिये बैक देने वाला नया स्मार्टफोन

HTC के लॉन्चिंग से पहले नये फीचर का खुलासा, किनारो पर टच करके स्मार्टफोन चला पायेगे

 

Related News