लीक तस्वीरों से हुआ Lenovo Z5s का खुलासा, इस जगह पर होगा छेद

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लेनोवो आने वाले दिनों में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती हैं. हल ही में इसके आने वाले स्मार्टफोन Lenovo Z5s की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई है, जिससे कि इसकी लॉन्चिंग की ख़बरें तेज हो गई है. इसमें कई सारे फीचर्स आपको काफी आकर्षित करने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हाल ही में Lenovo Z5s स्मार्टफोन की कुछ लाइव इमेज लीक हो गई हैं जो फोन के डिजाइन से साफ़ खुलासा हो रही है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Lenovo Z5s की दो लाइव इमेज को देखा गया था. तस्वीर में लेनोवो जे़ड5एस के साइड और टॉप में पतले बेजल नजर आए रहे थे. 

स्मार्टफोन कंपनी Lenovo ने खुद कंफर्म कर दिया है कि दिसंबर माह में Z5s स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है. वहीं इस माह की शुरुआत में यह खबर भी आई थी कि दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung इनफिनिटी-ओ डिजाइन वाले डिस्प्ले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जबकि दूसरी ओर Samsung Galaxy A8s की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं. 

 

अब IPHONE के लिए भी आया गूगल का यह प्रोजेक्ट

सभी कंपनियां चारों खाने चित, VIVO का 2 स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, रियर कैमरा करेगा फ्रंट का काम

शाओमी के 2 धाकड़ फ़ोन, दोनों को मिलना शुरू हुआ यह धाकड़ अपडेट

अभी नहीं खरीदा तो फिर कभी नहीं, 10 हजार रु तक कम हुए इस फ़ोन के दाम

अब OPPO ला रही है मुड़ने वाला स्मार्टफोन, इस दिन होगा पेश

Related News