पेड़ पर लटका मिला तेंदुए का शव, जानें क्या है पूरा सच

देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड के टिहरी में प्रतापनगर के कंगसाली जंगल में एक तेंदुए का शव पेड़ पर तारों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ पाया गया. वहीं इसी पेड़ के एक हिस्से में कुत्ते का एक अधखाया शव भी पाया गया है. जंहा पेड़ पर तारों के बीच तेंदुआ कैसे लटका, यह रहस्य बन चुका है. वन विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले की जांच करने की बात की जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर कंगसाली गांव के खरोली नामे तोक के जंगल में एक पेड़ पर तारों के बीच स्थानीय लोगों ने एक गुलदार लटका हुआ देखा. सूचना पर बीते बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जंहा तेंदुए के शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय पीपलडाली ले जाया गया है. वहीं वन रेंज अधिकारी ने बताया कि जिस पेड़ पर तेंदुए का शव लटका मिला, उसी पेड़ के ऊपरी हिस्से में कुत्ते का अधखाया शव भी मिला है.

वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि हो सकता है कि कुत्ते के शिकार के दौरान तेंदुआ पेड़ पर लगे तारों के बीच फंस गया होगा. वहीं यह बताया जा रहा है कि तेंदुए के दांत और नाखून सुरक्षित है. अब जांच के बाद ही तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. 

बांग्लादेश में फिर शुरू हुई इंटरनेट सुविधा, CAA के चलते लिया था बंद करने का फैसला

नव वर्ष की शुरुआत में एक हुए दो विरोधी

टीवी के इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्म 'Khaali Peeli' से की बॉलीवुड में एंट्री

Related News