Lephone ने लांच किया 3 हजार की रेंज वाला 4G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी Lephone  ने हाल ही में कम कीमत का अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है. जो 4जी वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है. Lephone  नहे अपना lephone w2 स्मार्टफोन लांच किया है जो बेहद ही सस्ता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपए बताई गयी है. जिसे एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. lephone w2 स्मार्टफोन आपको ब्लैक, गोल्डन, रोज़ गोल्ड और व्हाइट + गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा. यह स्मार्टफोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करता है.

lephone w2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 4.5 इंच की डिस्प्ले दिए जाने के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित 360 ओएस, 1 जीबी रेम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा व सेल्फी लेने के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा, ब्लूटूथ, यूएसबी, वाई-फाई, जीपीएस/एजीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर दिए गए है. 

Asus ZenFone 4 Max स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लांच

फ्लिपकार्ट और Mi.com पर मिल रहा है Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन

Nubia N2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

नहीं दिया मोबाइल तो 9 साल के बच्चे ने काट लिया अपना हाथ

स्पाइस ने लांच किया तीन स्मार्टफोन, जानिए इनकी खासियत और कीमत

 

Related News