चलो करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएं सफलता

आइए अब हम 2017 में आने वाली रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है. जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

उत्तर - महानदी

एकीकृत इस्पात संयन्त्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंध के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

उत्तर - जमशेदपुर

रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊंचा बहुउद्देश्यीय बाँध है?

उत्तर -  रणजीत सागर बांध

ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

उत्तर -  कावास-गुजरात

पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है?

उत्तर -मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का

 निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

  उत्तर - ब्रह्मपुत्र

 निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता?

 उत्तर -पेन्च-गढ़वाल

प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

  उत्तर -गोदावरी

निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है?

 उत्तर -नागालैंड

निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्यक्षेत्र में नहीं है?

  उत्तर -  घाघर

विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन-सा है?

 उत्तर -चैन्नई

निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है?

 उत्तर -उड़ीसा

भारत का सबसे पहला तट-आधारित, आधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?

 उत्तर - मेंगलूर

चीन की खदान में जहरीली गैस के रिसाव ने की 16 लोगों की जान

अब हांगकांग ने एयर इंडिया की फ्लाइट पर लगाया बैन, पहले दुबई ने किया था प्रतिबंधित

जानिए हांगकांग के पहले कैनबिस कैफे से जुड़ी हैरान करने वाली बातें

Related News