दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपना नया फ्लैगशिप फोन G8 ThinQ लाने की तैयारी में इन दिनों है. इसे लेकर कंपनी ने गुरुवार को बताया है कि G8 ThinQ में 3D टेक्नॉलजी पर बेस्ड फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा. जो कि बेहतर सिक्यॉरिटी के साथ एडवांस्ड ऐप्लीकेशंस को सपॉर्ट करने में सक्षम होगा. बताया जा रहा है कि G8 ThinQ स्मार्टफोन में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी के लिए LG ने सेमीकंडक्टर बनाने वाली जर्मनी कम्पनी Infineon Technologies से साझेदारी की है. आपको इस बात से अवगत करा दें कि LG अपने इस आगामी फोन को दुनिया के सामने इस माह में 24 तारीख से शुरू होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश करेगी. टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) टेक्नोलॉजी चीजों को 3D में दिखने में सक्षम है और इस पर बाहरी स्रोतों से आने वाली लाइट का कोई असर नहीं पड़ेगा. इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि इससे स्मार्टफोन कैमरा को सिक्यॉर रिकॉग्शिन रेट डिलीवर करने में सहायता प्रदान होगी. फ़िलहाल इस फोन से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि जानकारी के मुताबिक़, स्मार्टफोन में नए स्तर की फ्रंट कैमरा कैपेबिलिटी ऑफर करने का वादा किया गया है. जबकि इसकी कीमत का भी फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. जियो बनाम शाओमी : इन दोनों फोन में होगी टक्कर, जानिए कौन मारेगा बाजी ? इस काम को रोकने के लिए Whatsapp का अद्भुत कारनामा, प्रतिमाह 20 लाख अकाउंट्स बंद संकट में Apple , इस काम के लिए मजबूर करने पर यूजर्स ने ठोंक दिया केस ...तो जल्द भारत में बंद हो सकता है Whatsapp, सामने आई यह खास और बड़ी वजह