स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने आधिकारिक रूप में Q सीरीज के तहत आने वाले 3 बेहतरीन स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन में LG Q7, Q7 Plus व Q7 Alpha शामिल हैं. फ़िलहाल इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं हैं. हालांकि LG ने इस बात की जानकारी दी है कि अगले महीने से ये डिवाइस यूरोप के मार्केट में पेश किए जाएंगे. जानिए LG Q7 के फीचर्स के बारे में... - इस फ़ोन में आपको 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी. - इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की रहेगी. जबकि इसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल का होगा. - इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल का रहेगा. साथ ही LG Q7 में आपको सुपर वाइड एंगल लेंस 5-मेगापिक्सल भी देखने को मिलेगा. - इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 3,000mAh हैं. जानिए LG Q7+ के फीचर्स के बारे में... - इस फ़ोन में आपको 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी. - इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की रहेगी. जबकि इसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल का होगा. - इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का रहेगा. . - इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 3,000mAh हैं. जानिए Q7 Alpha के फीचर्स के बारे में... - इस फ़ोन में आपको 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी. - इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की रहेगी. जबकि इसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल का होगा. - इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का रहेगा. . - इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 3,000mAh हैं. मात्र 600 रुपये कीमत वाला यह फीचर फ़ोन हुआ लॉन्च आपको अपमानित होने से बचा सकते हैं ये जबरदस्त ऐप्स इस तकनीक की मदद से हमेशा सिक्योर रख सकेंगे अपना पासवर्ड