LG ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, ये फीचर है खास

LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है. ये फोन है LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ. इन फोन को LG ने  न्यू यॉर्क में  एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया है.

LG के इन दोनो फोन में मुख्य रूप से रैम और स्टोरेज का अंतर है. LG G7 ThinQ में डुअल सिम का उपयोग किया  जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड का ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स वर्जन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है. LG का G7+ ThinQ मॉडल में 6 जीबी की रैम दी गई है. LG G7+ ThinQ में आपको मिलेगा 128 जीबी का स्टोरेज.  दोनों ही फोन में कैमरा सेटअप लगभग सामान ही है. फोन में पावर बैकअप के लिए  3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 

इन दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-टाइप सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और जीपीएस की सुविधा दी गई है. LG G7 ThinQ  में एक अतिरिक्त फिज़िकल बटन भी दिया गया हैं. ये फोन वर्चुअल 3डी साउंड देने में भी सक्षम है. LG G7 ThinQ में दोनों ही कैमरे 16+16 मेगापिक्सल के हैं. एलजी जी7+ थिंक में 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है.

WhatsApp पर 2 नहीं इतने लोग एक साथ करेंगे वीडियो कॉल

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में लांच किए दो स्मार्टफोन

बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान

 

Related News