एलजी कंपनी के द्वारा हालही में अपने घरेलु मार्केट में लांच कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन एलजी एक्स 500 है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होने के कारण यह चर्चा में है. तो चलो देखते है इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में एलजी के एक्स 500 में यूजर के लिए 5 इंच का एचडी डिस्प्ले के साथ 720x1280 पिक्सल का रिजोलुशन दिया है. एलजी एक्स 500 में 1.5 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मल्टीटॉस्किंग के लिए २ जीबी रैम दिया है. इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी दी गयी है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टेरा बाइट तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड के नूगा 7.0 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल एलईडी फ़्लैश के साथ एव वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश और वाइड एंजेल लेंस दिए गए है. कंपनी ने स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए सभी जरुरी फीचर दिए हुए है. जैसे 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, यूएसी ओटीजी कनेक्टिविटी फीचर दिया है. एलजी एक्स 500 में 154.7x78.1x7.8 मिलीमीटर तथा वजन 164 ग्राम है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. LG का नया X500 स्मार्टफोन भारत में हो सकता है लांच वनप्लस 5 के टीजर में आया कैमरा का नया रूप मोटो के नए स्मार्टफोन जेड 2 प्ले की प्री- आर्डर 8 जून से शुरू होंगे कौन है अपलोडिंग स्पीड के मामले में नंबर 1,जाने !