LG का Q9 One स्मार्टफोन इन दमदार खूबियों के साथ हुआ लॉन्च

दक्षिण कोरिया की शानदार स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार LG ने अपना LG Q9 One स्मार्टफोन पेश कर दिया है. इस फोन में कई सरे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. बता दें कि यह फोन एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. तो आइए जाने इस फोन के बारे में विस्तार से...

कीमत और उपलब्धता....

आपको पहले इस बात से अवगत करा दें कि एलजी ने फिलहाल दक्षिण कोरियाई में ही इसे लॉन्च किया है. वहां पर इसकी कीमत 599,500 KRW यानी भारत की करेंसी के हिसाब से करीब ₹37,900 होगी. इसे ग्राहक मोरक्कन ब्लू कलर में खरीद सकेंगे. बताया जा रहा है कि फोन की बिक्री 15 फरवरी यानी कि आज से शुरू हो जाएगी. 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...

6.1 इंच का क्वाडएचडी+ डिस्प्ले से यह लैस है. यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करने में सक्षम है. कहा जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी के लिए 4जीबी रैम आपको मिलेगी और इसमें के  64जीबी स्टोरेज है. साथ ही इसमें कंपनी ने पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही रियर में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, एनएफसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप सी पोर्ट को शामिल किया गया है.

फरवरी में ही भारत आएगा Samsung Galaxy M30, कीमत का हुआ खुलासा

BSNL की नई घोषणा, Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप

अब शाओमी के कंधों पर होगी आपके घर की रखवाली, कम कीमत में उतारा सिक्योरिटी कैमरा

Vivo Carnival Sale का आज अंतिम दिन, स्मार्टफोन पर 8 हजार तक का डिस्काउंट

Related News