अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 5 स्मार्टफोन मेकर कंपनी LG ने लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह फोन स्टाइलस पेन सपॉर्ट के साथ आता है. यह फोन LG Stylo 4 का सक्सेसर है. इस फोन में स्क्रीन ऑफ मेमो, पॉप लेंस और कई फीचर्स मौजूद हैं. यह फोन प्लेटिनम ग्रे और ब्लॉन्ड रोज कलर वेरियंट में अवेलेबल है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से Airtel ने अपनी 3G सर्विस इस स्थान पर की बंद, जानिए कारण अभी US में इस फोन को कंपनी ने लॉन्च किया है. यूएस में इस फोन की कीमत $229.99 यानी लगभग 15,000 रुपये है. फोन केवल 3GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की इंटरनल स्टोरेज के लिए भी सिर्फ एक 32GB का ऑप्शन अवेलेबल है. भारत समेत दूसरी मार्केट्स में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है. इस फोन के फीचर्स की तो इस फोन में 6.2 इंच फुल विजन डिस्प्ले मौजूद है. जिसका रिजॉलूशन 1080×2160 पिक्सल्स है. डिवाइस में ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि फोन मीडियाटेक या क्वॉलकॉम प्रोसेसर से पावर्ड है. Flipkart Flipstart Days सेल में इन प्रोडक्ट पर मिल रहा बेस्ट ऑफर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन के रियर में 13MP कैमरा दिया गया है जो पोट्रेट मोड, जेस्चर शॉट, सेल्फी लाइट, ऑटो शॉट और गूगल लेंस सपॉर्ट करता है. फ्रंट में 5MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में बैटरी 3,500mAh दी गई है. फोन में पॉप अप मेमो, क्विक मेमो, ड्रॉ चैट, कलरिंग बुक और पेन कीपर जैसे ऐप्स दिए गए हैं. ये है ₹25,000 से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 की कीमत में बम्पर कटौती, ये है स्पेसिफिकेशन यह शानदार वेब ब्राउजर Chrome से 8 गुना तेज करेगा काम, इस काम के मिलेंगे पैसे