विश्व की मशहूर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपना दुनिया का पहला एंड्राॅयड 7.0 नोगट वर्जन वाला स्मार्टफोन LG V20 लांच कर दिया है. इसके साथ ही इसके सारे फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ गयी है. किन्तु कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नही किया है. वही हम आज आपको इससे जुडी एक रोचक जानकारी दे रहे है. जिसको सुनकर शायद आप भी यकीन नहीं करोगे. एलजी ने अपने इस स्मार्टफोन के प्रोडक्शन से पहले कुल 60,000 बार टैस्ट किया गया है. एल.जी. ने पाइयॉन्गटेक में डिजिटल पार्क में प्रैस टूर में स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन और रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट सेंटर है, जहा पर फोन को टैस्ट करने के बाद प्रोडक्शन के लिए भेजा जाता है. जहा पर प्रोडक्शन से पहले कुल 60,000 बार टैस्ट किया गया है. जिसमे इस फोन का ड्रैग टैस्ट 1 मीटर ऊंचाई से किया गया था. LG के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है...