शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने पिछले वर्ष LG V40 ThinQ को अमेरिका में लॉन्च किया था, जबकि अब इस फोन को भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया गया है. खास बात यह है कि यह भारत में यह फोन आप फ़िलहाल अमेजन के सेल में 10,010 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. भारत में यह फ़िलहाल 60,000 रुपये की कीमत में साथ पेश हुआ है. जबकि आप इसे अमेजन से 10,010 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ महज 49,990 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे. भारत में इसे ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस पर फ़िलहाल कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है. LG V40 ThinQ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स... LG V40 ThinQ में 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED फुलविजन डिस्प्ले मिलेगी. इस पर कॉर्निंग ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. जबकि फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 और 6 जीबी रैम से लैस बताया जा रहा है. इसमें कंपनी ने 3300 एमएएच की बैटरी प्रदान की है. इसमें आपको 5 कैमरे देखने को मिलेंगे. ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी ेके लिए फ्रंट ड्यूल कैमरा आपको मिलेगा. इस आकर्षक कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y89, कीमत भी है काफी कम boAt ने लॉन्च किया यह बेहतरीन स्पीकर, मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 48MP कैमरा, हिंदुस्तान में आएगा इस दिन Vivo ने लॉन्च किया एक और नया स्मार्टफोन, यह है ख़ास फ़ीचर्स