एलजी बैजल ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली : पिछले नौ दिनों से एलजी के दफ्तर में आम आदमी पार्टी के धरने के बीच एलजी अनिल बैजल ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिख कर सचिवालय में आईएएस अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा है, ताकि दोनों पक्ष दिल्ली की जनता की भलाई के लिए कोई निर्णय लिया जा सके.

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना धरना खत्‍म कर दिया है. आईएएस एसोसिएशन और अरविंद केजरीवाल बातचीत से बीच का रास्‍ता निकालने की पहल कर दी है.उधर,उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो गए हैं और अपने काम पर आ गए हैं.

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल पिछले9 दिनों से एलजी के ऑफिस में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल रॉय धरने पर बैठे हुए थे.अहम् की लड़ाई में यह धरना ज्यादा ही लम्बा खिंच गया था. अनशन करने वाले सिसोदिया और जैन की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था.इस घटना ने पूरे मीडिया का  ध्यान आकर्षित किया था. जनता भी इस राजनीतिक नाटक को देख रही थी 

यह भी देखें

भाजपा ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद कर दिया- केजरीवाल

दिल्ली धरना: बात करने के लिए तैयार दिल्ली सरकार लेकिन रखी ये शर्त

 

Related News