हाल ही में मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन एलजी एक्स पावर को लांच कर दिया है. इसके साथ ही यह आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 8,650 रुपए है. जिसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की एच.डी. (1280 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो और 1.8 गीगाहर्ट्ज आॅक्टा कोर कोर्टेक्स ए53 प्रोसैसर दिया गया है. एलजी एक्स पावर में 2 जी.बी. रैम और 16 जी.बी. की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. जिसे बढाकर 128 जी.बी. किया जा सकता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने के साथ इसमें 4,100 एम.ए.एच. की बैटरी है जो 33 घंटों का टाॅकटाइम देती है. इसके अलावा फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटुथ, जी.पी.आर.एस., ए-जी.पी.एस. और माइक्रो यू.एस.बी. कनैक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए है. LG टैक शो 2016 में कंपनी ने लांच किये शानदार डिवाइस