जीवन बीमा निगम (LIC) IDBI बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी का मालिक होने जा रहा है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद LIC ने ये कदम उठाया है. बीते दो-ढाई साल के दौरान LIC ने 21 सरकारी बैंकों में निवेश किया है जहा उन्हें 18 बैंकों में उसे नुकसान हुआ है. रिसर्च आंकड़ों के मुताबिक - -LIC का देश में 21 सरकारी बैंकों में 1 फीसदी से अधिक का निवेश है. -21 बैंकों में महज तीन बैंक ऐसे हैं जो दिसंबर 2015 के स्तर के ऊपर शेयर बाजार में कारोबार कर रहे हैं -18 बैंकों की खस्ता हालात के कारण LIC द्वारा देश की जनता के जीवन बीमा प्रीमियम का पैसा या तो कम हो चुका है या डूब चुका है. -आंकड़ों के मुताबिक सरकारी बैंकों में महज इंडियन बैंक, विजया बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ़िलहाल फायदे का सौदा है. -रिसर्च आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2015 से लेकर मार्च 2018 के दौरान इन 21 सरकारी बैंकों में LIC द्वारा किए गए निवेश की रकम 8 फीसदी कम है. जानकारों का मानना है कि LIC जब लगातार घाटा खा रही है तो इसका सीधा नुकसान उसके ग्राहकों को होना है. इस बीच IDBI से साझेदारी सरकार के दबाव के कारण उठाया गया कदम मन जा रहा है. GST का एक साल, जेटली ने दिए ये संकेत जिंदगी में इन कामों से दूर रहने पर सुखी रहेंगे आप तीन पोस्टर और खौफनाक टीजर के बाद सामने आई 'सनकी दरोगा' की रिलीज डेट