सऊदी अरब में बिना मर्दों की ऐसी है महिलाओं की ज़िन्दगी

सऊदी अरब में कट्टरपंथी समाज और नियम कायदों के तहत महिलाओ के लिए ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है। एक अकेली औरत को उसके पति की मौत या तलाक के बाद कई मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। पुरुष गार्जियन के बिना घर से निकलने से लेकर बाहर तक के सारे काम रुक जाते है। सऊदी की वेडिंग फोटोग्राफर तस्नीम अलसुल्तान ने सऊदी अरब में अपने एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है।

तस्नीम खुद भी तलाकशुदा है और अपनी दो बेटियो के साथ अपने पेरेंट्स के यहाँ रहती है। इन फोटोज में तस्नीम की फैमिली से लेकर सऊदी की ऐसी ही तमाम महिलाओ की ज़िन्दगी दिखने की कोशिश की है।

पहली तस्वीर है जेद्दाह में रहने वाली नसीबा फैशन डिजाइनर की जो अपने बेटे के साथ रहती है। आगे देखिए इन महिलाओ की ज़िन्दगी की तस्वीरे।

इस जरा से घर की कीमत है 2 करोड़ रुपए यहाँ आज भी लोगों की समस्याओं का हल होता है जानवरों की खोपड़ियों से अब भड़ास निकालने के लिए, गाली देने की ज़रूरत नही

Related News