वजीरगंज। वजीरगंज क्षेत्र में सिविल न्यायालय की बहुखण्डीय बिल्डिंग में हादसा हो गया। हादसा लिफ्ट के गिरने से हुआ है। दरअसल भवन में लगी लिफ्ट टूट गई और फिर यह चौथे फ्लोर पर गिर गई। लिफ्ट में जो लोग सवार थे उसमें से लगभग 10 लोग गंभीररूप से घायल हो गए। जब वे लिफ्ट में सवार थे तो वह पहली मंजिल पर फंस गई थी। हालांकि लिफ्टमैन ने उसे ठीक करने की काफी कोशिश की, लेकिन लिफ्ट ठीक होने की बजाय खराब होती चली गई और फिर लिफ्ट नीचे गिर गई। लिफ्ट गिरने पर अफरातफरी के हालात बन गया। हादसे को लेकर जाॅंच के आदेश दिए गए हैं और कहा गया है कि जो इसके जिम्मेदारों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्यायाधीश घायलों को देखने के लिए चिकित्सालय पहुॅंचे। ऐसे कई भवन हैं। जहाॅं अक्सर लिफ्ट खराब रहती है। मगर इन भवनों में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध अपनाए जाने की आवश्यकता है ऐसा लोगों का मानना है। लोगों की मांग रहती है कि लिफ्ट आदि सुविधाऐं उन्हें प्राॅपर तरह से दी जाऐं। पूर्व मख्यमंत्री के बेटे ने फुटपाथ पर चलने वाले युवक को कुचला बस ने डंपर को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत कई घायल सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस