IPL : आईपीएल में देखने को मिली पाकिस्तान की झलक, पांड्या-मैक्लेंघन ने ऐसे मनाया जश्न

कल आईपीएल के 50वें मुकाबले में दर्शकों को रोमांच, खुशी, गम, दोस्ती और बेहतरीन जश्न कुल मिलाकर सब कुछ देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुई मुंबई ने 20 ओवरों के खेल में 8 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब की टीम 3 रनों से यह मैच हार गई. इस मैच के बाद दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिला. जो इससे पहले आईपीएल इतिहास में नही देखा गया. 

गौरतलब है कि कल मैच जीतने के बाद जीत के जश्न में डूबे मुंबई के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेंघन और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे वे चर्चा का विषय बन गए. दरअसल, कल पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद मिचेल जीत के जश्न में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदाज में जश्न मनाते दिखाई दिए.

जीत के बाद मैदान पर ही मिचेल पुश अप्स लगाते हुई नजर आए. वहीं इसके बाद हार्दिक ने भी उनका इस काम में बखूबी साथ दिया.

गौरतलब है कि आईपीएल में यह पहला मौका था, जब किसी टीम के खिलाड़ियों ने इस तरह से जश्न मनाया हो. क्रिकेट जगत में इस तरह से जीत का या शतक का जश्न मानाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जाने जाते है. 

IPL 2018 : आज कोहली के सामने 'विराट चुनौती', राइजर्स से भिड़ेंगे चैलेंजर्स

देखें वीडियो : राहुल-पांड्या ने बीच मैदान पर पहनी एक-दूसरे की जर्सी, भावुक कर देंगी ये ख़बर

IPL 2018 LIVE : रोमांचक मैच में मुंबई की शानदार जीत, पंजाब के मंसूबों पर फिरा पानी...

Related News