चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ओप्पो एफ 3 लिमिटेड एडिशन को भारत में लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 19,990 रूपये रखी गयी है. इस स्मार्टफोन को इस महीने के शुरुआत में लांच किया गया था. लेकिन करीब एक महीने बाद कंपनी ने ब्लैक एडिशन को लांच किया. वही दूसरी और इस फ़ोन के उपग्रेट वर्जन ओप्पो एफ 3 प्लस को अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर ऐसे है जो स्मार्टफोन की वैल्यू बढ़ाते है. कंपनी के द्वारा टीम इंडिया का हौसला अफजाई करने के लिये BCCI से साझेदारी करते हुए इस स्मार्टफोन के ब्लैक वैरिएंट को लांच किया गया. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ ! यह स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ है दमदार, JIO को करते है सपोर्ट Opera Max - Data मैनेजर डाटा बचाने में करेगा हेल्प ! सैमसंग के एसएम-जी 9298 में 12 मेगा पिक्सल का खास कैमरा ! अपने स्मार्टफोन को ऐसे भी कर सकते है अपडेट !