पेरिस: भारत सहित विदेश में भी शेर की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद शेरों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है। हाल में फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक अपार्टमेंट से शेर का शावक बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 30 साल के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शेर के शावक को युवक द्वारा छिपाया गया था। जिसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी। भारत में बराक मिसाइल की आपूर्ति करेगा इजराइल, 777 मिलियन डॉलर का हुआ सौदा बताया जा रहा है कि यह युवक छह सप्ताह की मादा शावक को 11,470 डॉलर (करीब आठ लाख 40 हजार रुपये) में बेचने के चक्कर में था। लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाया और पकड़ा गया। वहीं पड़ोसियों ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तक पुलिस ने इसे मंगलवार को धर दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस से बचने के लिए वह एक पड़ोसी के घर की आलमारी में छुप गया था। जमाल खशोगी मामला: अमेरिका की कार्यवाही शुरू, सऊदी अधिकारीयों के वीजा निरस्त गौरतलब है कि इस तरह से जानवरों की तस्करी वर्तमान समय में जमकर की जा रही है और लोगों द्वारा जानवरों और उनके बच्चों की खरीद फरोख्त भी हो रही है। वहीं पुलिस ने जब शावक को खोजा तो वह एक बच्चे के बेड पर बैठा मिला। बता दें कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है उसे पहले भी चोरी के अपराध में सजा हो चुकी है। पुलिस ने शावक को वन्यजीव अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। खबरें और भी श्रीलंका के राष्ट्रपति की हत्या की साजिश में गिरफ्तार भारतीय नागरिक ने कहा, मुझे फंसाया जा रहा है अमेरिका : अभी भी जारी है माइकल तूफान का कहर, 40 के पार पहुंची मृतकों की संख्या वायरस संक्रमण से अमेरिकी पुनर्वास केंद्र में हुई छह बच्चों की मौत