लड़कियों के होंठ उनकी सुंदरता का एक हिस्सा होते हैं. होंठ सुंदर होते हैं तो उनकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं. खूबसूरत होंठ जहाँ एक तरफ खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है वहीं काले और फटे हुए होंठ आपकी खूबसूरती को पूरी तरह से ख़राब कर देते है. ऐसा अक्सर सर्दी में होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके होंठो का रंग फिर से गुलाबी हो जायेगा. * अपने होंठो को गुलाबी बनाने के लिए होंठो पर चुकंदर का रस लगाए, इसे होंठो पर लगाने से आपके होठों का कालापन भी चला जाएगा और साथ ही आपके होंठो का रूखापन भी दूर हो जायेगा. * होठों का कालापन ठीक करने के लिए नियमित रूपसे रात में सोने से पहले अपने होंठो पर मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर अपने होंठो पर मालिश करें. इससे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जायेगे. * गुलाब की पंखुडियों के इस्तेमाल से भी आप अपने होंठो को गुलाबी और मुलायम बना सकते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को ग्लिसरीन के साथ पीसकर अपने होंठो पर लगाए. * नियमित रूप से अपने होंठो पर सुबह शाम नींबू के रस लगाए.ऐसा करने से होंठो का कालापन और ड्राईनेस दूर जायेगे. आपके ब्रेस्ट को आकर्षक बनाएगा अंडा, ऐसे करें उपाय पेट दर्द के लिए रामबाण हैं ये तीन चीज़ें, हर घर में रहती है मौजूद क्या आपने किया इस्तेमाल मूली का फेसपैक, ध्यान रखें इन बातों का