लिपस्टिक लगाना नहीं है सिर्फ ग्लैमर की निशानी

लिपस्टिक न केवल किसी महिला को आकर्षक दिखने में मदद करता है साथ ही उसका व्यक्तित्व भी निखारता है, शायद इसीलिए महिलायें हर रोज लिपस्टिक लगाती हैं, लेकिन लिपस्टिक ग्लैमर के साथ दूसरे फायदों से भी जुड़ा है.

1-चेहरे का मेकअप बिना लिपस्टिक के अधूरा सा लगता हैं. लिपस्टिक लगाने से आपका मेकअप पूरा लगने लगता है विशेष रूप से तब जब आपने किसी अवसर पर जाने के लिए तैयार हो रही हैं. लिपस्टिक आपके लुक में अतिरिक्त रंग भरती हैं. 

2-अगर आप भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो भी लिपस्टिक का सही उपयोग कर आप ऐसा कर सकती हैं. अपनी त्वचा की टोन के हिसाब से सही रंग की लिपस्टिक लगाकर आप दूसरों के ध्यान का केंद्र बन सकती हैं.  

3-लिपस्टिक लगाना एक अद्भुत मूड बढ़ाने वाला होता है. और यह महिलाओं के रोजाना लिपस्टिक लगाना शुरू करने के मुख्य कारणों में से एक है. बस लिपस्टिक को साधारण तरीके से लगाते ही महिलाओं का मन बेहतर होने लगता हैं. 

4-होठों पर लिपस्टिक लगाते ही साधारण सा दिखने वाला चेहरा भी एकदम से बेहतर दिखने लगता हैं. जिससे आपका आकर्षण बढ़ जाता है और आप बहुत आत्मविश्वासी दिखाई देने लगती हैं. इसलिए अगर आप आत्मविश्वास से भरपूर रहना चाहती हैं तो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाना न भूलें.

खिड़किया भी बन सकती है कारन स्किन कैंसर का

Related News