लखीमपुर खीरी में कफ्र्यू में 12 घंटे की ढील

लखीमपुर खीरी । उत्तरप्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर है वहीं लखीमपुर खीरी में कफ्र्यू का माहौल है। हालात ये हैं कि यहां पर सांप्रदायिकता गर्मा गई है। कफ्र्यू में आज प्रातः 6 बजे से ढील दे दी गई है। कफ्र्यू के हालातों को लेकर प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक ढील दी गई है। कफ्र्यू के दौरान जहां बैंक खुले रहेंगे वहीं कार्यालय खोले जाने की अनुमति भी होगी ऐसे में लोगों ने राहत का अनुभव किया है। क्षेत्र में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष की महिलाओं के आपत्तीजनक वीडियो प्रसारित होने पर लोग आक्रोशित हो गए और फिर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब लोग उग्र हो गए तो गोलियां चल गईं। ऐसे में स्थिति अनियंत्रित हो गई और फिर प्रशासन ने क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया।

गौरतलब है कि शांति स्थापना के लिए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ था इस दौरान सभी से शांति की अपील की गई थी।

राहुल गाँधी ने दिया प्रधानमंत्री की बात का जवाब

 

 

Related News