नई दिल्ली: अब भारतीय सेना के सैनिक या अधिकारी भी शराब की बोतलों के साथ बिहार नहीं जा सकते है। ऐसा ही एक आदेश सेना की ओर से जारी किया गया है। आदेश में यह कहा गया है कि यदि उन्हें जेल जाने या कानूनी कार्रवाई से बचना है तो बिहार जाते समय शराब की बोतल से परहेज रखना होगा। गौरतलब है कि बिहार में शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगा हुआ है। जो लोग शराब बंदी का कानून तोड़ते हुये पाये जाते है, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तो होती ही है, जेल जाने तक की भी नौबत आ जाती है। यही कारण है कि सेना ने अपने जवानों को बिहार जाते समय शराब न ले जाने के लिये आदेश दिये है। बिहार के है कई सैनिक- सेना सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना में बिहार से भी कई सैनिक है, जो अवकाश के दौरान बिहार जाते है। चुंकि छुट्टियों का मौका होता है इसलिये सैनिक अपने साथ शराब की बोतलें भी ले जाते है। परंतु अब सैनिक ऐसा नहीं कर सकेंगे। बताया गया है कि सैनिकों को शराब की बोतलें बिहार न ले जाने के लिये कैंटीन सर्विस डायरेक्टरेट के क्वार्टर मास्टर जनरल की ओर से पत्र लिखा गया है। 1 सितंबर से मनेगा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह