धोखाधडी के मामले पर शराब व्यापारी गिरफ्तार

भोपाल: यह मामला करीब दो माह से फरार चल रहे शराब व्यापारी दिलीप शिवहरे को हबीबगंज पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वह किसी आपराधिक केस की सुनवाई को लेकर वहां गया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया. वहीं, हबीबगंज पुलिस ने आरोपित से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

हबीबगंज टीआई राकेश श्रीवास्तव के अनुसार शराब व्यापारी दिलीप शिवहरे के खिलाफ हबीबगंज पुलिस ने दिसंबर धोखाधड़ी का केस दायर किया था. जिसमें  पुलिस ने यह कार्रवाई ठेकेदार अशोक दुबे की शिकायत पर की थी. साल 2018 में आबकारी विभाग के ठेके में साझोदारी करने की सलाह देकर दिलीप ने अशोक से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए थे. इसके पश्चात् में अशोक को न हिस्सा मिला और न ही मुनाफा का भाग मिला था.

आरोपित दिलीप शिवहरे पर शाहपुरा में सवा करोड़ का गबन का आरोप लगा था और एक अन्य मामला दायर किया गया था. वहीं, दोनों में उसे जमानत मिल चुकी है. गिरफ्तारी के पश्चात् कोर्ट में उससे कुछ मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी. आरोपित से पूछताछ के पश्चात् कई मामलों में नई जानकारी मिल सकती है.

मौलवी ने किया 13 वर्षीय बच्ची का रेप, कराया गर्भपात, परिजनों से भी कर लिया समझौता लेकिन...

खेत में ले जाकर किए पत्नी के टुकड़े-टुकड़े, फिर घर आकर फांसी पर झूल गया पति

पोर्न वीडियो देखना पड़ गया महंगा, 600 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Related News