शराब कारोबारी ने दिए थे 1 करोड़, मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी- CBI की FIR में खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को 8 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी की गई। मामला शराब और दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित है। इस मामले में केंद्रीय जाँच एजेंसी CBI ने FIR की है, जिसमें सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

CBI ने अपनी FIR में कहा है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के एक सहयोगी द्वारा संचालित कंपनी को एक करोड़ रुपए दिए थे। इसके साथ ही CBI ने अपनी FIR में आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों से जुड़ी धाराओं में 15 लोगों को नामजद किया है। इनमें दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, 9 कारोबारी, 3 आबकारी अधिकारी और दो कंपनियाँ शामिल हैं। बता दें कि CBI की टीम ने शुक्रवार को देश के 7 राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर रेड मारी थी। इसमें सिसोदिया समेत उनसे संबंधित लोग भी शामिल हैं।

CBI ने मनीष सिसोदिया के निजी घर और सरकारी आवास पर भी छापा मारा। यहाँ तक कि सिसोदिया की कार की भी तलाशी ली गई है। सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आ रही है कि मनीष सिसोदिया के मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों  को जब्त कर लिया गया है।

लाशों से पटा हुआ था भोपाल, और हज़ारों लोगों के कातिल एंडरसन को बचाने में लगे थे राजीव गांधी

'इन्होने गांधी का अंत कर दिया, मुझे क्या छोड़ेंगे..', इस पूर्व CM को मिली जान से मारने की धमकी

मनीष सिसोदिया के घर से 14 घंटे बाद बाहर आई CBI की टीम, जानिए क्या-क्या मिला ?

 

Related News