बॉलीवुड अदाकारा रहीं लीजा रे द्वारा फिल्म 'साहो' के मेकर्स पर तस्वीर कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. शुक्रवार को लीजा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा गया है और लीजा द्वारा अपनी पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि 'साहो' के मेकर्स द्वारा समकालीन आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया गया है और इसे अपने एक पोस्टर में साहो ने इस्तेमाल किया है. लीजा द्वारा 2 तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें से एक ऑरिजनल आर्ट वर्क की है और दूसरी फोटो में साहो का एक पोस्टर नजर आ रहा है जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर नजर आ रहे हैं और लीजा ने साथ ही लिखा है कि, 'हमें आगे आकर बोलना चाहिए. इन मेकर्स को आईना दिखाकर बताना चाहिए कि यह सही नहीं है. आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि यह सामने आया है कि इस बिग बजट फिल्म के प्रॉडक्शन में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर का तोड़-मरोड़कर उपयोग हुआ है. साथ ही यह प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है और यह पूरी दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है. प्रॉडक्शन द्वारा कहीं भी आर्टिस्ट से संपर्क करने या उनसे इजाजत लेने या क्रेडिट लेने की जरूरत भी नहीं समझी. यह ठीक नहीं है.' नए फोटोशूट में सभी हॉट अभिनेत्रियों को मात दे रहीं हैं बच्चन परिवार की बहू गणेश चतुर्थी पर बप्पा के लिए अपने बेटों के साथ गाना लॉन्च करेंगे शंकर महादेवन पापा सनी के कारण स्कूल में बहुत बेइज्जत होते थे करण देओल, शेयर किया किस्सा B'Day : Newton एक्टर को जब खाना पड़ा मीट, ऐसी थी बॉलीवुड में शुरुआत