आज बाजार में आपको हर कीमत के साथ कोई भी चीज मिल सकती है. अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और बजट थोड़ा कम है तो एकबार इन लैपटॉप्स पर जरूर ध्यान दें. हालांकि इस कीमत में पिछले कुछ समय में ज्यादा लैपटॉप बाजार में नहीं आए हैं. जानते हैं इनके बारे में HP 245 G5 नोटबुक-19 हजार 539 रूपए एचपी का नाम सबसे भरोसेमंद नोटबुक मैन्युफैक्चर के लिए जाना जाता है. HP 245 G5 नोटबुक इस लो प्राइस सेगमेंट का सबसे बेस्ट लैपटॉप कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. इसमें AMD A6 क्वाडकोर 7310 प्रोसेसर, 2.0गीगाहर्टज रेडऑनटीम R4 ग्राफिक्स के साथ है. 4जीबी रैम और 500जीबी की ईसाटा हार्ड डिस्क साथ है. 14इंच का फुल HD LEDडिस्प्ले, जिसका माप34.54 x 24.15 x 2.39 सेमी है. यह केवल डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है. यह विंडोज10 वेरिएंट में भी उपलब्ध है, लेकिन उस वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा है. पोर्टस की बात करें तो इसमें 2USB 2.0पोर्ट, 1USB 3.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट और 3.5मिमी हेडफोन जैक, ईथरनेट पोर्ट और एक VGA पोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन वाई-फाई(802.11 b/ g/ n), ब्लूटूथ 4.0 और साथ ही 4सैल 41WH लि-इयोन बैटरी है. इसका कुल वजन 1.8किग्रा है और 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी साथ में दी गई है. लेनोवो B41-35 -19हजार 990 रूपए अगर आप एचपी फैन नहीं है तो लगभग इन्हीं स्पेसिफिकेशंस के साथ लेनोवो का B41-35 चुन सकते हैं. लेनोवो अपने ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इस लैपटॉप में 14इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। इसमें AMD A6 क्वाडकोर 7310 प्रोसेसर, 500जीबी हार्ड डिस्क और 4जीबी DDR3 रैम है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई(802.11 b/ g/ n),, ब्लूटूथ और वेबकैम की सुविधा दी गई है. इसका कुल माप 47 x 32.2 x 8 सेमी है. इसमें 2USB 3.0 पोर्टस, 1 USB 2.0पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक VGA पोर्ट और 4इन1 कार्ड रीडर है। 4सैल बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 5घंटे तक लगातार चल सकती है. इसमें विंडोज10 की सुविधा पहले से ही गई है और साथ ही 1साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी है. एसर वन14 -18 हजार 990 रूपए 14इंच डिस्प्ले के साथ इस कीमत का एक और लैपटॉप एसर का है. इसकी यूएसपी, इसके प्रोसेसर का क्लॉक स्पीड है, जो इस कीमत के लैपटॉप में केवल शायद एसर में है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें वही 14इंच का फुल HD डिस्प्ले, जिसका रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है. इसका कुल माप 34.1 x 23.6 x 2.1 सेमी और वजन लगभग 1.8किग्रा है। इसमें 2.4गीगाहर्टज के साथ इंटेल का पेंटियम N3700 क्वाडकोर प्रोसेसर है. 4जीबी रैम और 500जीबी सैटा हार्ड डिस्क है. 2USB 2.0 पोर्ट्स, 1 USB 3.0 पोर्ट, 1HDMI पोर्ट, 2ऑडियो आउट पोर्टस, ईथरनेट पोर्ट, माइक्रोफोन पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड रीडर है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई(802.11 b/ g/ n) और ब्लूटूथ v4 है. ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें इंटेल HD ग्राफिक्स की सुविधा दी गई है. बैटरी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह 4.5 घंटे तक लगातार चलने की क्षमता रखती है. एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी साथ में दी गई है. आसूस A553SA-XX173D -19हजार 990 रूपए अगर आप ऐसा लैपटॉप चाहते हैं जो घर पर काम करने के लिए प्रयोग किया जाए तो उसके लिए ये लैपटॉप बेस्ट रहेगा. यह आसूस के लेटेस्ट डिजाइन के साथ है. इसमें 15.6इंच का फुल HD डिस्प्ले, जिसका रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है. इसका कुल माप 25.8 x 38 x 2.5 सेमी और वजन लगभग 2.2 किग्रा है. इसमें इंटेल पेंटियम N3700 1.6गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ है. 4जीबी रैम और 500जीबी की सीरियल ATA हार्ड डिस्क है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई(802.11 b/ g/ n) और ब्लूटूथ है. इसके अलावा एक USB2.0 पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक माइक्रोफोन पोर्ट और एक VGA पोर्ट है. ये लैपटॉप काले और सफेद रंग में उपलब्ध है और इसके साथ 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी है. बाकी के फीचर्स लगभग बताए गए बाकी सभी लैपटॉप जैसे ही हैं. ये लैपटॉप खास उन लोगों के लिए है, जो डिजाइन को ध्यान में ज्यादा रखते हैं. घर में प्रयोग के लिए यह एक सही लैपटॉप है. दुनिया का पहला सबसे फास्ट गेमिंग फोन, खासियत ऐसी की.... टोरेटो ने लांच किया LED लैम्प वाला पावर बैंक ओपन सेल में ऑफर के साथ आया Oppo F7