74वें एमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस सिटी के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में किया जाने वाला है। मंडे रात 8 से 11 बजे तक शानदार आयोजन किया जाने वाला है, जिसे इंडिया में मंगलवार सुबह 5।30 बजे से लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर लाइव स्ट्रीम किया गयाभी किया जा चुका है। सितारों से सजी से शाम में रेड कार्पेट पर जेंडया और अमांडा जैसे स्टार्स ने ग्लैमरस लुक से इस आयोजन को भव्य बना चुके है। सीरीज ‘सक्सेशन’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला तो 14 नॉमिनेशन के साथ कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के Lee Jung-jae को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं ‘द ड्रॉपआउट’ के लिए अमांद्रा सेफ्रेड आउटस्टैंडिग लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड ले अपनी खुशी जाहिर करती हुई दिखाई दे रही है। एमी अवॉर्ड्स अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित टीवी और सीरीज आवॉर्ड्स है। इसमें बेस्ट अभिनेत्री, एक्ट्रेस, बेस्ट सीरीज, बेस्ट टेक्निशियन को अवॉर्ड दिए जाते हैं। सीरीज ‘सक्सेशन’ सीरीज ‘सक्सेशन’ सबसे अधिक 25 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। एमी अवॉर्ड्स 2022 विनर्स की पूरी लिस्ट देखिए- बेस्ट एक्टर ड्रामा- ‘स्क्विड गेम’ के Lee Jung-jae ड्रामा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस Amanda Seyfried को ‘The Dropout’ के लिए मिला। एक्ट्रेस अवॉर्ड हाथ में ले खुशी से झूम उठीं। बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी-जीन सम्राट ‘Hacks’ बेस्ट एक्टर कॉमेडी- Jason Sudeikis, ‘Ted Lasso’ बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा-जेंडया, ‘Euphoria’ बेस्ट एक्टर, लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी-Michael Keaton, ‘Dopesick’ सपोर्टिंग एक्ट्रेस,कॉमेडी—Sheryl Lee Ralph, ‘Abbott Elementary’ सपोर्टिंग एक्टर,कॉमेडी— Brett Goldstein, ‘Ted Lasso’ सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा- जूलिया गार्नर ‘Ozark’ सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा- Matthew Macfadyen, ‘Succession’ सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज या मूवी- Jennifer Coolidge, ‘The White Lotus’ सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज या मूवी-Murray Bartlett, ‘The White Lotus’ वेराइटी टॉक सीरीज—‘Last Week Tonight With John Oliver’ वेराइटी स्केच सीरीज- ‘Saturday Night Live’ एमी अवॉर्ड्स 2022 नाइट्स की होस्टिंग कर केनान थॉम्पसन लोगों को खूब हस्ते हुए दिखाई दिए। जेल पहुंचे चीनी सुपरस्टार ली यीफेंग, जानिए क्या है मामला बॉयफ्रेंड टॉम के साथ EMMY AWARDS में इस एक्ट्रेस ने ढाया हुस्न का जलवा अमेरिकी रैपर PnB Rock का हुआ कत्ल, जांच में जुटी पुलिस