किसी भी चीज़ का अधिक सेवन आपको हानि पहुंचा सकता है. आपको बता दें, लीची का अधिक प्रयोग आपको नुकसान दे सकता है. 2014 तक हर साल 100 से ज्यादा लोग इसका शिकार हो जाते थे. अमरीकी और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है. विश्वभर में मशहूर मुजफ्फरपुर की लीची इस बीमारी की मुख्य जड़ है. लीची में टॉक्सिन: लीची में प्राकृतिक रूप से हाइपोग्लाइसीन-ए और मिथाइलइनसाइक्लोप्रोपाइलग्लीसीन टॉक्सिन पाया जाता है, जो शरीर में फैटी ऐसिड मेटाबॉलिज़म बनने में रुकावट पैदा करते हैं. इसकी वजह से ही ब्लड- शुगर लो लेवल में चला जाता है और मस्तिष्क संबंधी दिक्कत शुरू हो जाती हैं. 2013 में संयुक्त रूप से जांच शुरू: वर्ष 2013 में भारतीय रिसर्च सेंटर एनसीडीसी और अमरीका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने इस मामले में संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू की थी. लो-ब्लड शुगर की समस्या: शाम का खाना न खाने से रात को लो-ब्लड शुगर की समस्या हो जाती है, खासकर उन बच्चों के साथ जिनके लिवर और मसल्स में ग्लाइकोजन-ग्लूकोज की स्टोरेज कम होती है. इससे फैटी ऐसिड्स जो शरीर में एनर्जी पैदा करते हैं और ग्लूकोज बनाते हैं, का ऑक्सीकरण हो जाता है. बिना दवाई और सर्जरी के भी कर सकती हैं गर्भपात, नहीं होगा कोई नुकसान मासिक धर्म के दर्द से छुटकारा दिलाएगी गाजर बॉडी बनाना कहीं आपको ना बना दे नामर्द