पटना: बिहार में आज भी चुनावी रैलियों का ही दिन है। जी दरअसल आज भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की चुनावी रैलियां होने वाली हैं। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार केसरिया, मढ़ौरा व राजापाकड़ में रहने वाले हैं। वहीँ राष्‍ट्रीय जनता दल की तरफ से तेजस्‍वी यादव दिनारा, नोखा, सासराम , डिहरी, नबीनगर, ओबरा, कुर्था, मखदुमपुर, घोसी व मसौढ़ी में जनता से मिलने वाले हैं। जी दरअसल एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान आज पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं पर इसके बाद वह जहानाबाद, अतरी और नवादा में चुनावी सभा आयोजित करेंगे। वैसे लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान अपना बुहप्रतीक्षित 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' विजन डॉक्‍युमेंट भी जारी करने वाले हैं। जी दरअसल आज कांग्रेस अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करने वाली है। आपको बता दें कि चिराग पासवान आज एक बजे पटना से सटे पालीगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीँ इसके बाद वह जहानाबाद में रोड शो करने वाले हैं। उसके बाद गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र स्थित खिजरसराय में वह एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीँ उसके बाद देर शाम सात बजे नवादा में एक रोड शो में भी वह शामिल होने वाले हैं। अमेरिका में तेज हुई सियासी जंग, ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिडेन के खिलाफ किया ये एलान यह प्लेयर बना किंग्स इलेवन पंजाब का 'लकी चार्म', टीम ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला नासा की नई खोज, ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान बेनू ग्रह से कलेक्ट करेगा सैंपल