आज देश का आम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली जल्दी सुबह ही घर से निकल चुके थे. अब वे वित्त मंत्रालय पहुंच चुके है. वित्त मंत्री का आज का पूरा कार्यक्रम देखिये एक नज़र - आज सुबह करीब 9 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचें. कुछ ही देर में राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे. बजट की कॉपी पर यहां वह राष्ट्रपति के हस्ताक्षर लेंगे. यहां से सीधे संसद के लिए निकलेंगे. करीब 10 बजे संसद पहुंचेंगे. कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे जिसमे कैबिनेट बजट को अपनी मंजूरी देगा. करीब 11 बजे वह बजट को लोकसभा में रखेंगे और इसके बाद बजट भाषण शुरू होगा. बजट भाषण डेढ़ से दो घंटे का हो सकता है. 1 बजे के करीब बजट भाषण समाप्त होने की संभावना है. बजट भाषण खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस. तकरीबन 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में वह सवालों के जवाब देंगे और बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे. बजट भाषण खत्म होते ही देश के आम लोगों के साथ ही नेताओं और कारोबारियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगेंगी. विपक्षी दल के नेता भी बजट की खामियां और खूबियों को लेकर बात करेंगे. दिन भर की गतिविधियों के बढ़ शाम को सरकार भी एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकती है. किसानों के जख्मों के लिए बजट में क्या होगा ? कितनी बजे शुरू होगा बजट सत्र ? बजट : रेलवे के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कम