LIVE IND-SL वनडे: श्रीलंका की तेज शुरुआत, स्कोर- 117/1

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मैच आज विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरूआती दस ओवरों में काफी तेजी से रन बटोरे. हालांकि दनुष्का गुणतिलक के रूप में श्रीलंका को शुरूआती झटका लगा.

दनुष्का 13 रन बना कर चौथे ओवर में बुमराह का शिकार बने. हालांकि इसके बाद उपुल थरंगा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. थरंगा ने हार्दिक पांडिया के दुसरे ओवर में लगातार पांच चौके जड़े. फिलहाल हार्दिक तीन ओवर फेंक चुके है और 28 रन दिए है. वहीं भुवनेश्वर कुमार भी अभी तक महंगे ही साबित हुए है. उन्होंने पांच ओवरों में 33 रन दिए. खबर लिखे जाने तक सदीरा समारविक्रमा और उपुल थरंगा क्रीज पर टिके हुए है.

थरंगा 51 गेंदों में 59 रन बना कर खेल रहे है जबकि सदीरा 40 गेंदों में 28 रन बना थरंगा का अच्छा साथ निभा रहे है. वहीं श्रीलंका 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बना चुकी है.

 

तीसरा वनडे मैच- भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी श्रीलंका

आज के दिन भारत के लिए बना था पहला टेस्ट शतक

विराट और अनुष्का के बारे में हर कोई जानता था- सानिया मिर्जा

 

Related News