नई दिल्ली : देश आज स्वाधीनता दिवस की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहरा कर देश को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने आजादी के पावन अवसर पर देशवासियों को कोटि कोटि शुभकामनाएं देकर कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है. देश की आजादी के लिए जिन हजारों लोगों ने बलिदान दिया उन सभी को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों को नमन करता हूं. बता दें कि अपने भाषण के आरम्भ में मोदी ने प्राकृतिक आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि कभी कभार यह हमारे लिए चुनौती बन जाती है. अच्छी वर्षा देश की प्रगति में योगदान देती है. जलवायु परिवर्तन से यह प्राकृतिक आपदा आई है. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने का उल्लेख करने के अलावा पीएम ने गोरखपुर की घटना के बारे कहा कि पूरा देश उनके साथ है. लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे. लाल किला जाने से पूर्व पीएम मोदी राजघाट गए. उन्होंने वहां पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी. उल्लेखनीय है कि आज लाल किले के पास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं. आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बधाई गई है .पुलिस के अलावा एनएसजी के कमांडो भी तैनात किये गए है. यह पर नो फ्लाई जोन बनाया गया है.स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक रूट को बदला गया है . सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब आधे दर्जन रास्ते बंद रहेंगे. यह भी देखें स्वतंत्रता बनाम स्वच्छंदता लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने की चर्चा