सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे PM, किया तीन बातों का आग्रह

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को राजस्‍थान के जैसलमेर स्‍थित लोंगेवाला में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सम्बोधन भी दिया है। सम्बोधन में उन्होंने तीन आग्रह किए। उन्होंने कहा- ' तीन बातों का आग्रह करूंगा। पहला कुछ न कुछ नया इनोवेट करने की आदत को जिंदगी का हिस्‍सा बनाएं। दूसरा मेरा आग्रह आप लोगों के लिए बहुत जरूरी है हर हालत में योग को बनाएं जीवन का हिस्‍सा। तीसरा हम सबकी अपनी मातृभाषा है लेकिन यदि सामूहिक जीवन होता है तो मातृभाषा के साथ एक और भाषा सीखें, इससे नई ऊर्जा का संचार होगा।'

इसी के साथ आगे उन्‍होंने कहा, 'आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्‍वास करता है लेकिन यदि हमें आजमाने की कोशिश की तो फिर जवाब उतना ही प्रचंड होगा। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।' वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि, 'हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी। आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।'

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'भारत के पास आप जैसे वीर बेटे-बेटियां हैं। जवानों के बलिदान पर धरती और आसमान को गर्व है। जवानों के शौर्य और वीरता पर इतिहास को गर्व है। हमारे वीर चुनौती पर भारी पड़ते हैं। देशभर की नजरें आप पर हैं राष्‍ट्र की सुरक्षा में जुटे वीरों को नमन। दुनिया की कोई भी ताकत देश की सीमा की सुरक्षा करने से न रोक सकता है न तोड़ सकता है। सतकर्ता ही सुरक्षा की राह है वही राष्‍ट्र सुरक्षित है जिसमें मुकाबले की क्षमता है। आपका पराक्रम अतुलनीय है। सतर्कता ही सुख चैन का संबल है।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि आज शुभ अवसर पर PM ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। एक ट्वीट कर उन्‍होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं। यह त्‍योहार लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाए और सभी स्‍वस्‍थ व समृद्ध रहें।'

वीडियो शेयर कर राहुल गाँधी ने दी दीपावली की शुभकामनाएँ

पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने किया जवाहर लाल नेहरू को याद

गहलोत ने नागदा के युवाओं के इलाज के लिए फंड को दी मंजूरी

Related News