प्रो कबड्डी लीग पांच के इंटर जोन मुकाबले में कल बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पेंथर्स के बीच जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. एक बार फिर बंगाल वारियर्स के स्टार रेडर मनिंदर ने अंतिम रेड में बंगाल को हरा हुआ मैच जीता दिया. उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 अंक जुटाए. दोनों टीम एक-एक अंक के लिए एक-दूसरे को टक्कर देते रहे. लेकिन अंत में बंगाल ने बाज़ी मरते हुए 32-31 से जीत दर्ज की. जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना. बंगाल वारियर्स की पहली रेड जो की ख़ाली रही. जयपुर ने पहली रेड डालने के लिए पवन कुमार को भेजा, पवन कुमार विरोधी टीम के एक खिलाड़ी को टच करने में कामयाब हो गए. इसके बाद मुकाबला एक-एक अंक से इधर उधर लुढ़कता रहा. पहले हाफ तक जयपुर 12-11 से लीड में थी. दूसरे हाफ में जयपुर ने शानदार शुरुआत की. मैच के 33वें मिनट में बंगाल ऑलआउट हो गई. जिससे स्कोर जयपुर 18, बंगाल 13 हो गया. मुकाबला अंतिम मिनटो में पंहुचा 39वें मिनट मुकाबला 30-30 की बराबरी पर था. अंतिम रेड में बोनस अंक लेकर मनिंदर ने टीम को जीत दिला दी. बंगाल की ओर से मनिंदर ने 16 रेड अंक लिए, जबकि जयपुर की और से पवन कुमार ने 13 अंक लिए. तुषार पाटिल छह अंक ही ले पाए. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला दूसरा अफरीदी रोहित के धमाकेदार शतक के साथ भारत बना फिर नंबर वन छलका 'इरफ़ान पठान' का दर्द, कह दी ये बड़ी बात... LIVE: ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में