पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लगातार रुझान भी आ रहे हैं. रुझानों में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन जारी है और बढ़ते समय के साथ बीजेपी त्रिपुरा और नागालैंड में बढ़त और बढ़ रही है. लाइव अपडेट देखे - अब तक मतगणना से प्राप्त रुझानों में सभी पार्टियों की स्थिति पर एक नज़र त्रिपुरा - बीजेपी 33 कांग्रेस 00 लेफ्ट 26 अन्य 00 सीटों पर आगे चल रही है मेघालय- बीजेपी 06 कांग्रेस 21 NPP 14 अन्य 08 सीटों पर आगे चल रही है नगालैंड - बीजेपी 25 कांग्रेस 02 NPF 28 अन्य 02 सीटों पर आगे चल रही है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार अपनी सीट धनपुर पर कुछ वोटों से पीछे चल रहे हैं. रुझानों के बीच बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में आखिरी नतीजा हमारे ही हक में रहेगा. मेघालय में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में था त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में लेफ्ट-बीजेपी में टक्कर त्रिपुरा में काफी तेजी से आ रहे हैं रुझान. नगालैंड में पहला रुझान बीजेपी के हक में था. तीनो राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए है. मतगणना केन्द्रो पर भारी पुलिस बल तैनात है. फ़िलहाल शांतिपूर्ण मतगणना जारी है और काफी तेजी से रुझान आ रहे है. बीजेपी के बड़े नेता इस बार भी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आ रहे है. लाइव अपडेट : मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा पूर्वोत्तर के नतीजे देश की दिशा तय करेंगे इन कारणों से कोलारस और मुंगावली में हारी बीजेपी