मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग होने वाले है. इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही अब लोजपा ने चुनाव के मद्देनज़र नया नारा दे दिया है, ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’ लोजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुंगेर में नीतीश कुमार के कहने पर ही गोली चलाई गई थी. चिराग पासवान ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी से नीतीश कुमार परेशान हैं, सात निश्चय में जांच की बात से भी नीतीश कुमार परेशान हैं. चिराग पासवान बोले कि नीतीश कुमार ने 15 सालों तक सुशासन बाबू का टैग पहने रखा, किन्तु अब उनकी असलियत सबके सामने आ रही है. चिराग पासवान ने कहा कि शराब तस्करों के लिए नीतीश कुमार परेशान हैं, क्योंकि पैसों के लेन-देन के बगैर बिहार में शराब बेचना संभव नहीं है. चिराग ने सवाल किया कि विगत पांच वर्षों में नीतीश कुमार ने क्या किया है, आने वाले दिनों में उनका क्या रोडमैप है. नीतीश पर सवाल खड़े करते हुए चिराग पासवान ने फिर कहा कि नीतीश कुमार 2024 में पीएम बनना चाहते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जब मेरे पिता की सेहत खराब थी, तब नीतीश कुमार मिलने नहीं गए थे किन्तु अब सबके खास बनने का ढोंग कर रहे हैं. ‘जिस लड़की का रेप हो जाए, उसे आत्महत्या करके मर जाना चाहिए’ - केरल कांग्रेस अध्यक्ष जिसने किया बलात्कार, PAK कोर्ट ने उसी 'दरिंदे' को सौंप दी लड़की, जबरन इस्लाम में कराया धर्मान्तरण फिलीपींस में 'गोनी' के कारण गई 10 लोगों की जान, इस साल दस्तक देने वाला 18वां तूफान