बनबसा के रास्ते 600 भारतीय नेपाल से आ सकते है वापस

नेपाल में फंसे 600 भारतीय नागरिक वाया बनबसा लौटेंगे। इनमें 25 उत्तराखंड के निवासी भी शामिल हैं। नेपाल सरकार से वार्ता के बाद 29 व 30 तारीख को इन सभी नागरिकों की वापसी होगी। इस बीच विदेश में फंसे राज्य के 200 लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं।इनमें से संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के बाद तीन लोगों की राज्य में वापसी हो चुकी है। इनके अलावा 197 लोग दिल्ली में ही संस्थागत क्वारंटीन हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सीईओ रिद्धिम अग्रवाल ने राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए अब तक 2.45 लाख लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।इनमें से डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बसों, ट्रेनों व निजी वाहनों से वापस लाया गया है। 

अब तक दिल्ली से 55 हजार, यूपी से 24 हजार, हरियाणा से 24 हजार, पंजाब से नौ हजार, चंडीगढ़ नौ हजार और अन्य राज्यों से भी लोगों को लाया गया है। एक जिले से दूसरे जिले में अब तक 1.10 लाख लोग आवागमन कर चुके हैं।अग्रवाल के मुताबिक, शनिवार को चेन्नई से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन रवाना हुई है। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को हरिद्वार पहुंचेगी। पश्चिमी बंगाल से एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्तावित है। देहरादून, हरिद्वार और यूएस नगर से एक-एक ट्रेन बिहार के लिए मांगी गई है। 10 दिन में इन प्रस्तावों पर सहमति बन जाएगी।राज्य सरकार के प्रयासों से अब तक 40,200 लोगों को उनके राज्यों में भेजा गया है। राज्य से बाहर जाने के लिए अब तक 47 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे ज्यादा 17 हजार लोगों को यूपी और 10 हजार लोगों को बिहार भेजा गया है।

 इनके अलावा ढाई हजार लोग जम्मू और इतने ही दिल्ली भेजे गए हैं। अन्य राज्यों में लोगों को भेजा गया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को मुंबई के वसई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1423 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से शाम तीन बजे लालकुआं जंक्शन पहुंची। स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को रोडवेज की 49 बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया।रोडवेज के आरएम यशपाल सिंह और एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पिथौरागढ़ के लिए आठ बसों से 291 यात्री , चंपावत के लिए पांच बसों से 146, ऊधमसिंह नगर के लिए एक बस से 33, अल्मोड़ा के लिए छह बसों से 202, बागेश्वर के लिए 23 बसों से 577, नैनीताल के लिए चार बसों से 121 और गढ़वाल के लिए दो बसों से 53 यात्रियों को रवाना किया गया।

JioMart के लॉन्च के बाद ग्राहकों को मिल सकता है बंपर डिस्काउंट

क्या आपके 'जन धन' खाते में नहीं आ रहे पैसे ? बंद अकाउंट को ऐसे करें एक्टिवेट

SBI : इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आसानी से जान सकते है अकाउंट बैलेस

Related News