आप सभी इस बात से वाकिफ ही हैं कि कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाने वाला है. ऐसे में लोहड़ी को पंजाब का मुख्य पर्व कहा जाता है और इस पर्व के लिए सभी एक-दूजे को बधाई देते हैं. आप सभी को बता दें कि इस दिन लोग लकडि़यों और उपलों से अग्नि जलाते हैं और लोहड़ी की खुशियां मनाते हैं. कहते हैं लोहड़ी खेतों में लगी फसलों की काटे जाने की वजह से मनाई जाती है और इसके बाद फसलों को अग्नि को अर्पित किया जाता. आप सभी को फिलहाल हम बताने जा रहे हैं वह संदेश जो आप अपने परिजनों, दोस्तों और खास लोगों को भेज सकते हैं. # मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास, मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार, मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार Happy Lohri 2018… # डे बाय डे तेरी खुशियाँ हो जाये Double, तेरी जिंदगी से Delete हो जाये सारे Trouble, खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit, दुआ करते है कि, तेरे लिये ये लोहड़ी त्योंहार हो Super Duper HiT Wish you a very Happy Lohri 2018 # हैप्पी लोहड़ी… देखी हमारी यारी, सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी, इसे कहते है हुशियारी, अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी… लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं # दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ, खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ नाम है मेरा संदेश, आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूँ । लोहड़ी के इन ख़ास संदेशों से दें अपनों को लख-लख वधाईयां यहाँ जानिए लोहड़ी पूजन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त दुल्ला भट्टी के बिना अधूरा माना जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जानिए कौन है यह