जबलपुर/ब्यूरो। जिले में लगातार हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट में बढ़ती केसों की संख्या को देखते हुए समय-समय पर न्यायपालिका द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। आज शनिवार को भी जबलपुर जिला कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया लोक अदालत में आने वाले ज्यादातर मामले इंश्योरेंस क्लेम केस के होते हैं जो कई सालों से अन्य न्यालयों मे पेंडिंग होने के चलते समय पर न्याय नहीं मिल पाता जिसके चलते इस तरह लोक अदालतों के माध्यम से समय पर न्याय देखकर मामलों का निराकरण कर दिया जाता है। हर 3 महीने में लगने वाली लोक अदालतों में सैकड़ों की संख्या में पेंडिंग मामलों का निराकरण होता है वहीं स्मार्ट सिटी के तहत यातायात की व्यवस्था को लेकर भी कुछ प्रकरण लोक अदालत में आए थे जिनमें से 9 प्रकरणों का निराकरण इस मौके पर किया गया है। महाकाल के दरबार में हाथों-हाथ पूरी हुई भक्त की मुराद, मिल गया 5 महीने से बिछड़ा बेटा रिसोर्ट में गर्लफ्रेंड को ले जाकर उतारा मौत के घाट, तड़पते हुए बनाया वीडियो और बोला- 'बेवफाई नहीं करने का...' ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, इन लोगों को रखना होगा ज्यादा ध्यान